जयपुर म्यूजिक स्टेज 2024 के शानदार सितारे!

जनता जनार्दन संवाददाता , Dec 07, 2023, 17:55 pm IST
Keywords: Jaipur Music Stage 2024   Alif   Harpreet   Prabh Deep   The Revisit Project   Salman Elahi   The Tapi Project   When Chai Met Toast   जयपुर म्यूजिक स्टेज   जयपुर म्यूजिक स्टेज 2024  
फ़ॉन्ट साइज :
जयपुर म्यूजिक स्टेज 2024 के शानदार सितारे!

जब जयपुर ‘जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल’ के 17वें संस्करण के लिए तैयार है, तब जयपुर म्यूजिक स्टेज अपने बेमिसाल सितारों के साथ ‘धरती के सबसे बड़े साहित्यिक शो’ के साथ कदमताल के लिए तैयार है| जेएमएस में भारतीय उपमहाद्वीप के प्रतिभाशाली कलाकार प्रस्तुति देंगे, जो संगीत की विविध शैलियों और इतिहास को बयां करेंगे|

जाने-माने गायक, गीतकार और कवि अलिफ़ (मोहम्मद मुनीम) पहली शाम को परफॉर्म करेंगे| अलिफ़ को बहुत से पुरस्कारों से नवाजा गया है, जिनमें प्रमुख हैं: सिंगल ललनावत के लिए दादा साहेब फाल्के फिल्म फेस्टिवल अवार्ड, सिंगल लाइक ए सूफी के लिए IRAA अवार्ड और राइड होम के लिए IIMA का ‘बेस्ट फोक सोंग’ अवार्ड| अलिफ़ हाल ही में कोक स्टूडियो भारत के सीजन 2 में शामिल हुए थे, जहाँ उन्होंने क्या करे कोरिमोल गाया था| शाम की मधुर धुनों को आगे बढ़ाएंगे द तापी प्रोजेक्ट, जिसमें शामिल हैं योगेन्द्र सानियावाला (बेस गिटार, गीतकार, रचनाकार), स्वाति मिनाक्सी (स्वर), गौरव कपाड़िया (ड्रम्स) और बीजू नाम्बिअर (कीबोर्ड, बेस और ड्रम्स)| फोक, ट्रिप-हॉप, जैज़ और फोक इंस्ट्रूमेंट के साथ ये बैंड दिल छू लेने वाली प्रस्तुति देंगे| 

जेएमएस की दूसरी शाम को प्रभ दीप परफॉर्म करेंगे| दिल्ली में रहने वाले प्रभ दीप बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं, जिन्होंने सुरों के माध्यम से स्टोरीटेलिंग में अपनी अलग पहचान बनाई है| हालाँकि ‘क्लास-सिख’ दीप का आत्मकथात्मक प्रोजेक्ट है, लेकिन इसके क्राफ्ट और ख़ूबसूरती ने बड़े पैमाने पर श्रोताओं को मोहित किया है| ऐसा ही प्रभाव उनके ‘किंग’ और ‘तबिया’ प्रोजेक्ट्स का भी रहा| फेस्टिवल की दूसरी शाम को द रीविजिट प्रोजेक्ट की भी प्रस्तुति होगी| इस बैंड की ख़ासियत जैज़ की भिन्न रूपों में प्रस्तुति है| 2014 में बने इस ग्रुप ने हिन्दी फिल्म म्यूजिक की लुप्त परम्परा को समकालीन फंक व जैज़ के साथ प्रस्तुत किया|

जेएमएस की आखरी शाम में जाने-माने गायक-गीतकार हरप्रीत और सलमान इलाही प्रस्तुति देंगे| हरप्रीत एक हरफनमौला कलाकार हैं, जो हिन्दी, पंजाबी, बंगाली, असमी, राजस्थानी और हरयाणवी के गाने गाते हैं| उनकी पहचान मुख्य रूप से कबीर और बुल्ले शाह के दमदार शब्दों को अपनी आवाज़ देने की है| मुंबई में रहने वाले संगीतकार सलमान इलाही की मधुर आवाज़ को उनके लोकप्रिय गीत पहाड़ों में के माध्यम से 20 मिलियन से ज्यादा लोगों ने सुना| मुख्य रूप से उर्दू/हिन्दी में लिखने और गाने वाले इलाही के लिए संगीत अपने विचारों को व्यक्त करने और आत्म-खोज का माध्यम है| इसी शाम को बैंड वेन चाय मेट टोस्ट (WCMT) भी अपनी धुनों से श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर देगा| बैंड में शामिल हैं गायक अश्विन गोपाकुमार, गिटारिस्ट अच्युत जयगोपाल, कीबोर्ड प्लेयर पाली फ्रांसिस और ड्रमर पाई शैलेश| 2016 में बने इस बैंड की पहली एल्बम थी ‘जॉय ऑफ़ लिटिल थिंग्स’, जिसने अपने बहुभाषी शब्दों, खूबसूरत कोरस और फोक इंस्ट्रूमेंट्स की बदौलत तुरंत ही श्रोताओं का दिल जीत लिया था.

जयपुर म्यूजिक स्टेज की तीनों शाम ‘नाईट बाज़ार’ के नाम भी रहेंगी, जहाँ विविध मर्चेंडाइज के साथ-साथ, विविध वाद्य यंत्र, म्यूजिक टेक्नोलॉजी इत्यादि भी प्रस्तुत रहेगी.   

अन्य साहित्य लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल